love grows up with growing age.
its brightness never becomes fade.
तु वो ज़िन्दगी है , जिसने इसे जीना सीखा दिया;
हर रंग को इन्दर्धनुष - सा बना दिया।
बस तू ही है , जो इन यादों को महका देता है ;
इस दिल को आवारा बना देता है।
बावरी हो चली हूँ मैं तोह बस तेरी ही धुन में ;
यूँ मुस्कुराती रहती हू बस , अपने ही मनचले ख्यालों मे।
तेरे, बस तेरे ही तोह ख़्वाब हैं ;
जिसने इन बिखरे हुए शब्दों को , मोती बना दिया;
और मुझे फिर से ,जीना सीखा दिया।
तु वो ज़िन्दगी है , जिसने इसे जीना सीखा दिया;
हर रंग को इन्दर्धनुष - सा बना दिया।
बस तू ही है , जो इन यादों को महका देता है ;
इस दिल को आवारा बना देता है।
बावरी हो चली हूँ मैं तोह बस तेरी ही धुन में ;
यूँ मुस्कुराती रहती हू बस , अपने ही मनचले ख्यालों मे।
तेरे, बस तेरे ही तोह ख़्वाब हैं ;
जिसने इन बिखरे हुए शब्दों को , मोती बना दिया;
और मुझे फिर से ,जीना सीखा दिया।
No comments:
Post a Comment