love, quote, roses, you

love, quote, roses, you
love blossoms at each and every moment

Sunday, 21 June 2015

खुशिओं की बुलंदियां

love grows up with growing age. its brightness never becomes fade.

यूं तो खुशिओं की बुलंदियों   को हर कोई पाना चाहता है। 
हर कोई इन बुलंदिओ को जीना चाहता है। 
---पर खुशियां उन चमचमाते हुए जुगनुओं सी  हैं ।
जो चमकते हुए तोह दिखाई देते हैं ;
   पर हाथ किसी के नहीं  आते। 





ज़िन्दगी की राह में जब एक हमसफ़र से मुलाकात होती है ;
   तोह खुशिओं का रास्ता ओर भी  करीब हो जाता  है।
ओर जब उस हमसफ़र का साथ उमर भर के लिए मिलता है ,
तोह खुशियां एक हसीन मोड़ ले लेती हैं। 
छोटी से छोटी ख़ुशी भी  यादगार लम्हा बन जाती है। 
   ---एक सच्चा हमसफ़र ओर ये बुलंदियां फतह सी लगती हैं।  
  उसका यूं कदम से कदम मिलाकर चलना ;
बहारों का यूं मचलना सा लगता है। 
तभी तो इन खुशिओं की बुलंदिओ को हर कोई पाना चाहता है। 



3 comments:

Unknown said...

You taught us another side of love. So pure and so good .thanks to you :)

Unknown said...

Beautiful as usual... keep it up :)

Unknown said...

Beautiful as usual.... Keep it up :)